31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Numerology Tips: क्या आपकी बर्थ डेट से भी गायब है लकी नंबर, तो जानिए क्या करें उपाय

अंक ज्योतिष और लोशु ग्रिड (lo shu grid) अनुसार जन्मतिथि में जो अंक अनुपस्थित होता है उस अंक की विशेषताओं की हमारे जीवन में कमी रह जाती है।

2 min read
Google source verification
numerology, lo shu grid, lo shu grid missing numbers, lo shu grid remedies, lo shu grid remedies in hindi, numerology ankjyotish,

Numerology Tips: क्या आपकी बर्थ डेट से भी गायब है लकी नंबर, तो जानिए क्या करें उपाय

ज्योतिष अनुसार 1 से लेकर 9 तक कुल 9 मूलांक होते हैं। ये जरूरी नहीं कि हर व्यक्ति की बर्थ डेट में हर नंबर मौजूद रहे। कोई न कोई नंबर मिसिंग रह जाता है। अंक ज्योतिष और लोशु ग्रिड (lo shu grid) अनुसार जन्मतिथि में जो अंक अनुपस्थित होता है उस अंक की विशेषताओं की हमारे जीवन में कमी रह जाती है। इस कमी को पूरा करने के लिए कुछ विशेष उपाय बताये गये हैं। जिन्हें अपनाकर समस्याओं का समाधान हो सकता है।

उदाहरण के लिए जैसे किसी की बर्थ डेट 16 जून 1993 है। इसे इस तरह से एक कागज पर लिख लें 16-06-1993। अब इसमें जो भी नंबर मिसिंग है उससे संबंधित उपाय कर लीजिए। इससे आपके जीवन में जिस चीज की कमी होगी वो पूरी हो जाएगी। लोशु ग्रिड अनुसार इन उपायों को करके आप मिसिंग अंकों के शुभ प्रभाव को पा सकते हैं।

मिसिंग नंबर 1: जिन लोगों की बर्थ डेट में ये नंबर नहीं होता उन्हें आगे बढ़ने के लिए किसी न किसी का सहारा चाहिए होता है। करियर में ऐसे लोगों को काफी दिक्कतें आती हैं। इस मिसिंग नंबर की कमी को पूरा करने के लिए हाथ में लाल रंग की मौली बांध कर रखें। रविवार के दिन नारंगी कपड़े पहनें।

मिसिंग नंबर 2: जिन लोगों की जन्म तारीख में ये नंबर मिसिंग होता है उनके अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है। उन्हें प्रेम संबंधों में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस नंबर की कमी को पूरा करने के लिए चांदी के बर्तन में पानी पीने का सुझाव दिया जाता है। सोमवार के दिन सफेद कपड़े पहनने से लाभ मिलेगा।

मिसिंग नंबर 3: इस अंक के मिसिंग होने पर भाग्य का साथ कम मिलता है। जिससे करियर में सफलता पाने में बाधाओं का सामना करना पड़ता है। इसके पूर्ति के लिए गुरुवार के दिन पीले कपड़े पहनें। हाथ में पीतल यासोने के कंगन पहनने से भी लाभ मिलेगा।

मिसिंग नंबर 4: इस अंक के मिसिंग होने पर व्यक्ति अपने विचारों में उलझा रहता है और अपने मार्ग से बार-बार भटकता रहता है। इसके उपाय के लिए तुलसी का माला पहनने का सुझाव दिया जाता है।

मिसिंग नंबर 5: इस नंबर के मिसिंग होने पर व्यक्ति का पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता। पैसों का हमेशा अभाव बना रहता है। उपाय के लिए अपने साथ हमेशा हरे रंग का रुमाल रखें। गाय को हरा चारा खिलाएं।

मिसिंग नंबर 6: इस नंबर की कमी होने पर व्यक्ति को पारिवारिक सुख नहीं मिल पाता। धन और सुख-सुविधाओं की कमी रहती है। उपाय के लिए 6 रोड वाली विंड चाइम घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाएं।

मिसिंग नंबर 7: इस नंबर की कमी होने पर हर कार्यों में रूकावटों का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों को सफलता पाने के लिए संघर्षों का सामना करना पड़ता है। उपाय के लिए कुत्ते को गुड़-रोटी खिलानी चाहिए।

मिसिंग नंबर 8: जिन लोगों की जन्म तारीख में ये नंबर कम होता है उन्हें भौतिक साधनों का सुख नहीं मिल पाता। ऐसे लोगों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। इस नंबर की कमी को पूरा करने के लिए मांस और शराब का बिल्कुल भी सेवन न करें। सभी का सम्मान करें।

मिसिंग नंबर 9: जिन लोगों की बर्थ डेट में ये नंबर कम होता है उन्हें संघर्ष काफी करने पड़ते हैं। इन्हें सुख-साधन आसानी से प्राप्त नहीं होते। इस नंबर की कमी को पूरा करने के लिए मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल दान करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
यह भी पढ़ें: इन नाम वाले लोगों की जिंदगी में अचानक से होता है चमत्कार, बन जाते हैं धनवान